
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं पद पर नव पदोन्नत उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने कार्यग्रहण किया। कार्यग्रहण उपरांत शर्मा ने कहा कि नवाचारों के साथ शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, गुणात्मक शिक्षा, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता रहेगी। समाजसेवी जगदेव जानूं ने CDEO कार्यालय विकास के लिए 11 हजार रुपए एवं शर्मा ने स्वयं 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर समाजसेवी जगदेव जानूं, महेश जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक संतोष सोहू, सीबीईओ चिड़ावा उमादत्त झाझड़िया, नवलगढ़ आत्माराम, जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्रसिंह, एसीबीईओ महेंद्रकुमार सैनी, दामोदरप्रसाद जांगिड़, कुलदीप पूनियां, एपीसी राजबाला खीचड़, सुरभि गुप्ता, विनोद शर्मा, सुशील रामूका, राकेश ढाका, सुशील दाधीच, समाजसेवी शिवचरण पुरोहित, महावीर इंटरनेशनल के श्यामसुंदर जालान मय टीम, शिक्षाविद मनोज दाधीच, सज्जन शर्मा, पूर्व एडीईओ रविन्द्र कृष्णियां सहित काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। एडी अशोक जांगिड़ से सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।














