
मंडावा ।झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे के हाजी मार्केट स्थित एसके ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं और एक लड़के ने जेवर खरीदने के बहाने दुकानदार को बातों में उलझा करीब डेढ़ लाख रूपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार दो महिलाएं एक किशोर लड़के के साथ उसकी दुकान पर पहुंचीं और जेवर देखने लगीं। बातचीत में उलझाकर महिलाओं ने मौके का फायदा उठाया और कानों की बाली, अंगूठी व मंगलसूत्र अपने कपड़ों में छुपा लिए। चोरी किए गए इन गहनों की कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के दौरान दुकान में पहले से एक अन्य महिला ग्राहक भी बैठी हुई थी। उसे दोनों महिलाओं की हरकत संदिग्ध लगी। लेकिन उस समय उसने कुछ नहीं कहा। घर पहुंचकर उसने अपने परिजनों को बात बताई। इसके बाद परिजनों ने दुकानदार सुनिल कुमार को फोन कर शक की जानकारी दी। सूचना मिलने पर जब दुकानदार ने जेवरात मिलान किए तो कई आइटम गायब मिले। बाद में सीसीटीवी फुटेज जांचने पर दोनों महिलाएं और लड़का आभूषण चोरी करते देखे गए। मामले की जानकारी मिलते ही एएसआई मुलायम सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए आस—पास की दुकानों और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं और लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।














