थाना परिसर में हुआ विदाई ओर सम्मान समारोह आयोजित

0
13

नए थाना प्रभारी रामनारायण चोयल ने संभाला पद

मंडावा ।झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में सभी थानो में हुए बदलाव की प्रक्रिया में मंडावा थाना प्रभारी रामनिवास का भी स्थानान्तरण हुआ। थाना प्रभारी रहे रामनिवास के सौम्य स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण लोगों और थाना परिवार सदस्यों में काफी प्रभाव था। उनके स्थानान्तरण पर मंडावा भाने में भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। थाना सदस्यों सहित कस्बे के गणमान्यजनों ने उन्हे साफा, शॉल, श्रीफल, माल्यार्पण कर उनका अभिनंनदन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी हरिसिंह धायल और नये थानाधिकारी रामनारायण चोयल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नए थानाधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आम जनता को सुरक्षा और सहयोग का भी भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और बेहतर व्यवहार कर उनका समाधान करने का पूरा प्रयास भी किया जाएगा। रात्रि में गश्त बढ़ाई जाएगी। जिससे अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा, धर्मपाल, शिक्षाविद हरलाल मोगा, महेश गढ़वाल, मुलायमसिंह, सुरेंद्र नेहरा, राजेश कुलहरि, महाबीरसिंह, धर्मपाल, पपेंद्रसिंह, शकील, उस्मान, सुरेंद्र पूनियां, सज्जन पूनियां, संजय मील, महेंद्र कुमार, नेमीचंद, संदीपकुमार, संपत्तदेवी, अनिता, सरोज, पूनम, शीशराम बुरड़क, हजरत मोहम्मद, आमीन कारी, संजय परिहार, ज्ञानचंद कुमावत, उमेश, अमरसिंह, राजेश कुमार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here