डीपीएस के एनसीसी कैडेट्स ने जीते दो गोल्ड एवं दो सिल्वर

0
3

डूंडलोद। 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अलवर में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय एनसीसी शिविर में डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के एनसीसी कैडेट्स उत्तम धामा तथा अभिषेक शर्मा ने भाग लिया। शिविर में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में दोनों कैडेट्स ने टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में गोल्ड तथा खो-खो प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता। सम्मान समारोह में प्राचार्य धनन्जय लाल ने दोनों कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत शिविर एक सरकारी पहल हैं। जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी समझ को बढ़ावा देना है। ये दोनों कैडेट्स भी इस शिविर में भाग लेकर देशभक्ति से प्रेरित हुए होंगे। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लेकर दोनों कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता व भारतीय संस्कृति के बारें में बहुत कुछ सीखा होगा। इसी राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर भविष्य में ये कैडेट्स देश सेवा में तत्पर होंगे। कार्यक्रम में संस्था समिति के सदस्य राहुल रणवां, एनसीसी एएनओ रमेश जांगिड़ व समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here