
डूंडलोद । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ के खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सालाना आयोजन शरदोत्सव 2025 के तहत शनिवार को डीवीपी के बलरिया गांव स्थित पाना देवी-डीपी गोयनका स्मृति खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले देखने को मिले। शनिवार को हुए जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन प्रथम, रामतीर्थ सदन दूसरे एवं मीरा सदन तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में रामतीर्थ प्रथम, रामकृष्ण दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे स्थान पर रहे। बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में रामतीर्थ सदन प्रथम, विवेकानंद सदन दूसरे एवं रामकृष्ण सदन तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में विवेकानंद सदन प्रथम, रामकृष्ण सदन दूसरे एवं मीरा सदन तीसरे स्थान पर रहे। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में रामतीर्थ सदन प्रथम, रामकृष्ण दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मीरा सदन प्रथम, विवेकानंद सदन दूसरे एवं रामकृष्ण सदन तीसरे स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में विनित प्रथम, हर्षित दूसरे एवं शाहिद तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में प्रियांशी प्रथम, खुशी दूसरे एवं संजना तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में उदित प्रथम, हर्षित दूसरे एवं अर्जुन तीसरे एवं छात्रा वर्ग में संजना प्रथम, प्रियांशी दूसरे एवं मानसी तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में शाहिद अली प्रथम, यशवर्धन दूसरे, विनय एवं युवराज तीसरे, छात्रा वर्ग में भाविका प्रथम, प्रियांशी दूसरे एवं संजना तीसरे स्थान पर रही। वन लैग रैस के छात्र वर्ग में अर्जुन प्रथम, हर्षित दूसरे, लवी तीसरे एवं छात्रा वर्ग में साक्षी प्रथम, दिव्या दूसरे एवं दित्या तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को डीवीपी के मुख्य सलाहकार डॉ. केडी यादव, संस्था सचिव मुकेश पारीक, संयुक्त सचिव सीताराम जीनगर, प्राचार्य एसके शर्मा, प्रबंध समिति के महेश कुमार अग्रवाल, हुसैन खान एवं उप प्राचार्य अशोक सैन ने मैडल पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक विकास भार्गव एवं एनसीसी अधिकारी सुरेंद्रसिंह बीका के निर्देशन में शिक्षक ललित, विजेन्द्र, निखिल, दीपमाला, नेहा ने किया।











