
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अजमेर विद्युत श्रमिक संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता नोखा बीकानेर में श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र चेजारा व जिला महामंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में नोखा बीकानेर के लिए रवाना हुए। अधिवेशन बिजली कर्मचारियों की मांगों के लिए अधिवेशन में पुरानी पेंशन अनुकंपा पर सहायकों को लिपिक की मांग निजीकरण को बंद करने मंत्रालयिक तथा लेखा शाखा के पद बढ़ाकर प्रमोशन, तकनीकी कार्मिकों की मांगो सहित अन्य मागों के लिए बिजली कर्मचारी झुंझुनूं से रवाना हुए। कर्मचारियों में जिला उपाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद, भंवरलाल जांगिड़, जिला संयुक्त महामंत्री अशोक सैनी, मनोजसिंह, विजेंद्र खीचड़, रमेश सैनी, सुनिल सैनी, सत्येंद्र झाझड़िया, सत्यजीत गर्वा, गिरवरसिंह, विकास नेहरा, मुकेश कुमार, राजेश सैनी व रामावतार सैनी सहित कार्मिक रवाना हुए।












