वंदे मातरम—150 के तहत राष्ट्रगीत का गायन किया

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में वंदेमातरम—150 के तहत चिकित्सक, नर्सिंग ट्यूटर, नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं आमजन के द्वारा राष्ट्रगीत का गायन किया गया। पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि 300 नर्सिंग विद्यार्थियों, अधिकारीयों, कर्मचारियों ने गायन किया। स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प लिया गया। विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पाद की महत्ता महत्वपूर्ण है। इस दौरान आरएमओ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. विजय झाझड़िया, डॉ. कपूर थालौर, डॉ. आबिदा खान, डॉ. नावेद अख्तर, डॉ. प्रमोद, डॉ. नेमीचंद, डॉ. इकराज, नर्सिंग अधीक्षक प्यारेलाल, अंजना चौधरी, पूनम डांगी, पूनम भास्कर मौजूद रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here