जिला गोपालन समिति की बैठक संपन्न, गौशालाओं के अनुदान पर हुई चर्चा

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला गोपालन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डाॅ. अरूण गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला गोपालन समिति के सदस्य सचिव डाॅ. शिवकुमार सैनी ने समिति सदस्यों के समक्ष एजेंडेवार बिंदू प्रस्तुत किए। जिसमें जिला गोपालन समिति द्वारा ग्राम पंचायत गौशाला, पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजनान्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत सीथल तथा श्री मुकुंदगढ पिंजरापोल समिति गौशाला घोड़ीवारा खुर्द को गौशाला निर्माण के लिए प्रथम किश्त 40-40 लाख रूपए की राशि का अनुमोदन किया गया तथा पंचायत समिति नंदीशाला जन सहभागिता योजनान्तर्गत चयनित बाबा सुन्दरदास गोपाल गौशाला समिति जाखल को नंदीशाला निर्माण के लिए प्रथम किश्त 62 लाख 80 हजार रूपए की राशि का अनुमोदन किया गया। संयुक्त निदेशक सैनी ने बताया कि अब तक चार ग्राम पंचायत गौशालाओं को जिसमें प्रत्येक गौशाला को 40 लाख रूपए की प्रथम किश्त के रूप में अनुमोदन कर गोपालन विभाग को भिजवाया जा चुका है। जिसमें से एक गौशाला श्री सिद्धी विनायक रामनारायण जी गौशाला समिति बिंजूसर को 40 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत गौशाला को प्रथम किश्त के पूर्ण उपयोग पश्चात 50 लाख रूपए का और राशि का आवंटन दो किश्तों में किया जाएगा तथा नंदीशाला बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला समिति जाखल द्वारा प्रथम किश्त 62 लाख 80 हजार रूपए के पूर्ण उपयोग पश्चात 78 लाख 50 हजार रूपए की और राशि का आवंटन दो किश्तों में किया जाएगा। जिला गोपालन समिति द्वारा सात गौशालाओं में अनियमितता पाए जाने पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय चरण की सहायता राशि हेतु अपात्र घोषित किया गया है तथा उक्त अपात्र गौशालाओं के भौतिक सत्यापन में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। बैठक में लेखाधिकारी डाॅ. सतीष कुमार, संयुक्त निदेषक कृषि विभाग डाॅ. राजेंद्र लाम्बा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार, नगर परिषद के सहायक अभियंता रोहित कुमार, सहकारी समितिया के उप रजिस्ट्रार अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दो गौशालाओं को जारी किए गए नोटिस

जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर खुले में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश को गौशालाओं—नंदीशालाओं में स्थानान्तरित किए जाने के संबंध में विभिन विभागों को दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसके क्रम में दो गौशालाओं द्वारा निराश्रित गौवंश को लेने से मना करने पर उनको नोटिस जारी किए गए तथा उन्हें चेताया गया कि भविष्य में निराश्रित गौवंश को लेने से मना करने पर नियमानुसार अनुदान राशि बंद कर दी जाएगी। सैनी ने बताया कि जिला गौपालन समिति की मंशा है कि अनुदान का समुचित उपयोग बेसहारा गौवंश के पालन पोषण में ही किया जाए। जिससे कि सड़कों पर बेसहारा गौवंश की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके साथ ही किसानों की फसलों को भी बचाया जा सके।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here