
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा डॉ. अनिल महलावत के सौजन्य से स्वर्गीय खींवाराम महलावत की पुण्य स्मृति पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मल्टीस्पेशलिटी मेगा शिविर रविवार 16 नवंबर को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चावो दादी मंदिर झुंझुनूं में आयोजित किया जाएगा। संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट एवं जनरल फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां व चश्मे भी उपलब्ध कराएं जाएंगे। मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित कर ऑपरेशन कराए जाएंगे।












