बालक राष्ट्र की अमूल्य निधि है — विकास शर्मा

0
10

एसीआई उमावि में बाल दिवस समारोहपूर्वक मनाया

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित एसीआई उमावि में आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था निदेशक विकास शर्मा ने कहा कि बालक राष्ट्र कि अमूल्य निधि है। हम सभी को उसे एक ऐसा आदर्श सामाजिक वातावरण प्रदान करना पड़ेगा। जिसमें निर्बाध गति से उसका चहुंमुखी विकास हो सके। स्वच्छ, शांत, भय मुक्त और स्वास्थ्यप्रद वातावरण में ही बालक की कोमल भावनाएं सुरक्षित रह सकती हैं। लेकिन बड़े अफ़सोस की बात कि भारत के बड़े छोटे शहरों की हवा ही इतनी जहरीली हो गई कि सांस लेना दूभर, दूसरी ओर डॉक्टर बनने के बाद भी अगर कोई आबोहवा को दूषित करने के मंसूबे पाले, ऐसे में विकास का आकाश छूने की तम्मनाओं को भला पंख कहां से मिलेंगे। वहीं संस्था निदेशक मनोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश राष्ट्र का यह पुनीत कर्तव्य है कि वह प्रत्येक बालक को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराए कि उसमें जीवन के किसी भी मोड़ पर हीन भावना ना पनपने पाए। जाति, रंग, क्षेत्र, सांस्कृतिक, आर्थिक विषमता जैसी हीन भावना के कारण बालक बड़ा होने पर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को सही रूप में निर्वाह नहीं कर सकता। उसके अंतर्मन में सदा-सदा के लिए एक स्थाई अभाव घर करके रह जाता है। इसलिए तमाम तरह की संकीर्णताओं से उसे सदैव दूर रखना चाहिए। लेकिन आज भी देश के कर्णधार इन चीजों में अपना स्वार्थ सिद्ध होते देख रहे हैं परिणामस्वरूप आजादी के दशक बाद भी अंग्रेजी मानसिकता के कानून से देश संचालित हो रहा जो कि सर्वदा अहितकर है। आइए बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक बालक के सर्वांगीण विकास हेतु रचनात्मक और कारगर कदम उठाने का एक पुनः सपना संजोए। साथ ही एटीएस टेस्ट सीरीज में उत्कर्ष परिणाम देने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय सैनी, सुनिल कुमार, दिनेश वर्मा, अशोक जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, धर्मेंद्र नागर, दिव्या रोहिला, जयप्रकाश शर्मा, महेंद्रसिंह, दिनेश आचार्य, संदीप झाझड़िया, दिवेंक शर्मा, पूनम जांगिड़, राकेश, कविता राठौड़, नरेश कुमार, आशा शर्मा, प्रियंका शर्मा, सरोज, निशा शर्मा, सुमन चौहान, वैशाली, ऋतिका बहुगुणा, पूनम शर्मा, बिलाल अली, हेमंत जांगिड़, शिवकुमार पालीवाल, रमेश मील व यश शर्मा उपस्थित थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here