अशोक कुमार शर्मा होंगे नए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
करीब साढ़े पांच महीने से रिक्त चल रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं के पद पर अब अशोक कुमार शर्मा को लगाया गया है। मंडावा सीबीईओ के रूप में सेवारत अशोक कुमार शर्मा की पदोन्नति के बाद यह पहली पोस्टिंग होगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला व पदस्थापन सूची में झुंझुनूं सीडीईओ के रूप में अशोक कुमार शर्मा को लगाया है। जबकि झुंझुनूं सीडीईओ का कार्यवाहक प्रभार देख रहे एडीपीसी जयदीप झाझड़िया को अब बीकानेर निदेशालय पोस्टिंग दी गई है। गौरतलब है कि अशोक कुमार शर्मा इससे पहले नवलगढ़ में करीब तीन साल तक सीबीईओ के रूप में कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इसके बाद इन्हें मंडावा सीबीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई। मई में अशोक कुमार शर्मा की उप निदेशक के पद पर पदोन्नति होने के बाद पहली पोस्टिंग झुंझुनूं सीडीईओ के रूप में दी गई है।
महेंद्र जाखड़ को दी रवानगी, झुंझुनूं से डायरेक्ट बीकानेर भेजा
जिले के शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे बैठे झुंझुनूं सीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़ को इस बार बीकानेर जाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं सीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़ जैसे तैसे कांग्रेस—बीजेपी दोनों ही सरकारों में तिकड़म बैठाकर झुंझुनूं में ही लंबे समय से पदस्थापित थे। पदोन्नति के बाद फिर से चर्चाएं तेज होने लगी थी कि महेंद्रसिंह जाखड़ झुंझुनूं सीडीईओ के पद पर ही पदस्थापित होने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। लेकिन इस बार पदोन्नति के बाद शिक्षा विभाग ने झुंझुनूं सीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़ को जिले से बाहर बीकानेर निदेशालय भेजा है। गत दिनों सीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़ के काम को लेकर गांव के एक सरकारी स्कूल में अभिभावकों ने भी तत्कालीन जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के समक्ष नाराजगी जताई थी। जिसके बाद से लगातार विरोध बढ़ता जा रहा था और लोगों ने तबादले की भी मांग तक कर डाली थी। जिसको लेकर अब शिक्षा विभाग ने इनको बीकानेर भेजा है।











