
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा संचालित बगड़ रोड स्थित तुलस्यान बंसल सेवा सदन में मुंबई से पधारे ट्रस्टीज एवं झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के सीए प्रमोद जालान, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान, सीए दीनबंधु जालान एवं रमाकांत तुलस्यान जयपुर के साथ झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई के सचिव अनिल ढेढिया, अरुण गुप्ता देहली, श्रीराम गुप्ता मुंबई, सूर्यकांत ढेढिया, महेंद्र मानसिंहका एवं सुनिल राधेश्याम तुलस्यान जयपुर का ट्रस्ट के स्थानीय ट्रस्टी राजकुमार तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, कार्यकारिणी सदस्य उत्तम तुलस्यान, अशोक तुलस्यान एवं डॉ. डीएन तुलस्यान ने साफा, दुपट्टा एवं शाॅल ओढ़ाकर राम दरबार का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
ट्रस्ट द्वारा भविष्य में बगड़ रोड स्थित तुलस्यान बंसल सेवा सदन की बाउंड्री में बनने वाले नए भवन जिसकी अनुमानित लागत 10 करोड़ रुपए है, के प्रोजेक्ट के संदर्भ में आर्किटेक्ट प्रशांत एवं कंस्ट्रक्शन ठेकेदार नितेश राधेश्याम मोरवाल के साथ मीटिंग आयोजित की गई। जिसका विस्तार से प्रेजेंटेशन सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान द्वारा दिया गया और जल्द से जल्द सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस नए प्रोजेक्ट पर आगे कार्य करने का निर्णय किया गया। जिसके लिए स्थानीय ट्रस्टीज एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। सभा में भवन में चल रहे निर्माण कार्य एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श कर नारायणप्रसाद जालान, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, पंकज जालान एवं श्रीकांत पंसारी को स्थानीय कार्यकारिणी में सदस्य लेने का निर्णय भी किया गया।











