नवनिर्मित शीतल जल मंदिर का लोकार्पण

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री मोहनलाल जी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र रमाकांत तुलस्यान जयपुर द्वारा श्री राणी मंदिर के बाहर परिसर स्थित नवनिर्मित शीतल जल मंदिर का लोकार्पण श्रीमती अनिता देवी तुलस्यान धर्मपत्नी श्री मोहनलाल जी तुलस्यान एवं झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के अध्यक्ष सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान ने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर फीता खोल कर किया। इस अवसर पर दानदाता परिवार के रमाकांत तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, मनीष बगड़िया, महेंद्र मानसिंहका एवं अरुण गुप्ता देहली सहित अन्यजन उपस्थित थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here