दानदाता परिवार एवं प्रवासी बंधु भी रहे मौजूद, साथ ही लगाया गौवंश को 56 भोग का प्रसाद

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री गोपाल गोशाला झुंझुनूं में गुरुवार को गौभक्त दानदाता स्वर्गीय मोहनलाल खंडेलिया की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र सुरेश खंडेलिया, पुत्रवधु मंजू खंडेलिया एवं खंडेलिया परिवार मुंबई के सौजन्य से नवनिर्मित गोबर बायो गैस प्लांट का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर दानदाता खंडेलिया परिवार की ओर से गौवंश को छप्पन भोग का प्रसाद भी अर्पित किया गया। समारोह में बतौर अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, भामाशाह मंजू सुरेश खंडेलिया मुंबई, झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्टी सीए प्रमोद जालान, अध्यक्ष सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान, पूर्व अध्यक्ष सीए दीनबंधु जालान, सचिव अनिल ढेढिया, अरुण गुप्ता देहली, श्रीराम गुप्ता मुंबई, रमाकांत तुलस्यान जयपुर एवं सूर्यकांत ढेढिया सहित अन्य जन की गरिमामय उपस्थिती रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं धन्यवाद गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने दिया। पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यत्व में अतिथियों द्वारा गोबर गैस प्लांट के शिलालेख का अनावरण एवं प्लांट का फीता खोलकर विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया।
जानकारी देते हुए गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान के संयोजन में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के अनुरुप स्वागत किया गया तथा आदर्श बाल निकेतन स्कूल के बच्चों की ओर से बैंड वादन भी आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि गोबर बायो गैस प्लांट से गोशाला को ईंधन खर्च में बहुत बड़ी बचत हो सकेगी। वर्तमान में जो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर काम आ रहे हैं। उनके स्थान पर उक्त गैस का उपयोग किया जा सकेगा। विदित की श्री गोपाल गौशाला नवाचारों के लिए जानी जाती हैं। करीबन 125 वर्ष पुरानी गौ सेवा को समर्पित संस्था शहर एवं प्रवासी उदारमना गौ भक्तों के सहयोग से निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल में विभिन्न नए गौआवासों का निर्माण एवं नवीनीकरण, सोलर गैस प्लांट की स्थापना, गौमाता के बैठने के लिए काउमेट, वाटर कूलर एवं शीतल जल मंदिर, एयर कूलर, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत जलकूप, बोरिंग, गोवंश को पीने के पानी के लिए फिल्टर प्लांट, नई जेसीबी, लोडर, ट्रेक्टर ट्राली, गुजरात के प्रसिद्ध गिर गौवंश का झुंझुनूं गौशाला में लालन पालन इत्यादि कार्य महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, परमेश्वर हलवाई, श्रवण केजड़ीवाल, अजीत राणासरिया, प्रदीप पाटोदिया, अशोक केडिया नीटू, राजकुमार तुलस्यान, गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया सहित बड़ी संख्या में गोपाल गौशाला के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अतिरिक्त शहर के गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।













