डॉ. एन. एस. नरूका पुनः रीजन-2 मेडिकल-हेल्थ डायरेक्टर मनोनीत — क्षेत्र में खुशी की लहर

0
3
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संस्था संरक्षक, समर्पित, कर्मठ एवं सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी वीर डॉ. एन. एस. नरूका को पुनः रीजन-2 मेडिकल-हेल्थ डायरेक्टर के रूप में मनोनीत किए जाने पर पूरे चिकित्सा क्षेत्र एवं सामाजिक समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है।डॉ. नरूका ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने, जनस्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं चिकित्साकर्मियों के मनोबल को ऊंचा उठाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को नई दिशा मिली है, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हुई हैं। संस्था के पदाधिकारियों, चिकित्सक समुदाय तथा आमजन ने उनके पुनः मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. नरूका अपने अनुभव, कार्यकुशलता और सेवा भाव से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।डॉ. नरूका ने इस अवसर पर कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाने का संकल्प रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य रहेगा।डॉ. नरूका के पुनर्नियुक्ति की सूचना मिलते ही साथियों, शुभचिंतकों और सहयोगियों द्वारा बधाइयों का तांता लग गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here