चूरू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन: इनडोर स्टेडियम खोलने की मांग तेज

0
29

राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ महासचिव पुलकित चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने किया प्रदर्शन, सात दिन में स्टेडियम नहीं खुला तो रक्तरंजित चिट्ठियाँ भेजने की चेतावनी

चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ महासचिव पुलकित चौधरी के नेतृत्व में छात्रों के लिए इनडोर स्टेडियम खोलने की मांग को लेकर बुधवार को महाविद्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पुलकित चौधरी ने कहा कि इनडोर स्टेडियम का निर्माण वर्षों पूर्व हो चुका है, परंतु अभी तक इसको छात्रों के लिए नहीं खोला गया। पूर्व में यह कहा गया कि पीडब्ल्यूडी और महाविद्यालय के वित्तीय लेनदेन की अनियमितता के कारण इसे महाविद्यालय को सुपुर्द नहीं किया गया, परंतु पिछले वर्ष इस समस्या का भी निराकरण हो गया, फिर भी इस स्टेडियम को नहीं खोला गया, जो कि चिंता का विषय है। इस दौरान चौधरी ने अपना हाथ काटकर रक्तरंजित चिट्ठी प्राचार्य को सौंपी और कहा कि यदि सात दिवस में इनडोर स्टेडियम चालू नहीं होता है, तो सभी छात्र अपनी रक्त से रंजीत चिट्ठी आपको भेजेंगे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल भाकर ने कहा कि प्रशासन एक शानदार इनडोर स्टेडियम को स्कूटी खड़ा करने के काम में ले रहा है, जो कि चितंनीय है। छात्र प्रतिनिधि अमन चौधरी ने कहा कि जब तक इनडोर स्टेडियम नहीं खुलेगा, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। छात्र नेता मुदसिर खान झरिया ने कहा कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद इस महाविद्यालय को समर्पित हैं। इस अवसर पर राकेश कस्वां झारिया, अजय गिवांरियां गाजसर, कार्तिक स्वामी, अनिल बुडानिया, आरवी वैष्णव, राकेश कस्वां, देवेन्द्र खीचड़, आदिल खान, नवीन सैनी, हिमांशु, आकाश चौधरी, अंकुश सिहाग, रोहित पूनिया, अमित मेहरा, नरेंद्र मेहरा, मोहित खान, अक्षय रामपुरा, आलोक खारड़िया, संदीप पूनिया, हरीश रतनपुरा, विनित सहारण, हरीश पूनिया, सुधीर ढूकिया आदि उपस्थित थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here