योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा कर करें प्रभावी मॉनिटरिंग : सुराणा

0
21

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सुजानगढ़ एडीएम संतोष कुमार मीणा, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए तथा बेहतर समन्वय से योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करें। उन्होंने सानिवि के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने, सड़क एजेंसियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक पेचवर्क, साइनेज व स्पीड ब्रेकर आदि लगवाने, डिस्कॉम के अधिकारियों को आवश्यक बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के निस्तारण करने, राजीविका डीपीएम को डिजीटल सखी 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षणों बेहतर प्रबंधन के साथ आयोजित करने, एसीईओ को कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान अंतर्गत अपेक्षित गतिविधियां संपादित करने, शिक्षा अधिकारियों को सभी संस्था प्रधानों से बाल वाहिनियों के संचालन के संबंध में नियमों की समुचित पालना करने के शपथ—पत्र लेने सहित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्य​क निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को ग्रामीण सेवा शिविरों में अपेक्षित प्रगति लाने तथा जिन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाने हैं, उनमें बेहतरीन ढंग से प्रबंधन करते हुए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ईआरओ को एसआईआर—2026 को लेकर बीएलओ व सुपरवाइजरों के माध्यम से समयबद्ध ढंग से गतिविधियां संपादित करने के निर्देश दिए। एडीएम अर्पिता सोनी ने बैठक का संचालन करते हुए विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा की। सीईओ श्चेता कोचर ने जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। इस दौरान इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम संतोष कुमार मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व उपखंड अधिकारी मौजूद रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here