
कोलसिया । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बुगाला में परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का 179वां जन्मदिन पांच दिसम्बर को उनकी पैतृक हवेली में मनाया जाएगा। जनसेवा ट्रस्ट के भंवरसिंह शेखावत व अशोक डांवर ने बताया कि इस दौरान छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। चिड़ावा के श्यामसुंदर राणा व श्यामलाल द्वारा बाबा को भजनो से रिझाएंगे। शाम को 179 दियों से महाआरती होगी












