श्री सीमेंट गोठड़ा प्लांट में कर्मचारियों की स्ट्राइक

0
5

करीब 500 कर्मचारी काम छोड़कर धरने पर बैठे

नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
उपखंड क्षेत्र के गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट के प्लांट में कर्मचारियों ने स्ट्राइक शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया और प्लांट के बाहर आकर धरने पर बैठ गए। कर्मचारी नेताओं ने 10 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा। जिसमें वेतन बढाने, कर्मचारियों का प्रमोशन करने, साप्ताहिक अवकाश का वेतन ना काटने, हर छह माह से सेफ्टी किट देने, महीने की हर सात तारीख से पहले पहले वेतन देने, कर्मचारियों के लिए शौचालय और खाना खाने के लिए व्यवस्था करने, राष्ट्रीय अवकाश के दिन छुट्टी देने, अवकाश के दिन वर्करों को बुलाने पर दूगूना वेतन देने, श्रम कानूनों की पालना करने जैसी 10 मांगों को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हर कंपनी में दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है। लेकिन श्री सीमेंट प्रबंधन सिर्फ एक मिठाई के डिब्बे से इतिश्री कर ली। इस तरह श्रम कानूनों और श्रमिकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि पहले भी कई बार कर्मचारियों ने मांग उठाई है। लेकिन कंपनी आवाज उठाने वाले कर्मचारियों को बाहर कर देती है। इस बार सभी कर्मचारी एकजुट है और जब तक उनकी मांगों को लेकर फैसला नहीं होगा। तब तक वे काम पर नहीं जाएंगे। धरने पर बैठे कर्मचारी प्रबंधन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे है। गोठड़ा थानाधिकारी ने भी वर्करों व प्रबंधन के बीच सुलह कराने का प्रयास किया। लेकिन देर शाम तक बात नहीं बनी।

प्रमुख रूप से इन मांगों पर आंदोलन

मंगलवार सुबह ठेकेदार फर्म के अधीन काम करने वाले श्रमिकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन व धरना दिया जो देर शाम तक चलता रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों के मांग पत्र के अनुसार प्रतिदिन 200 रुपए वेतन वृद्धि, वर्करों के पदों में बढ़ोतरी व पदोन्नति, सरकारी श्रम कानून के अनुसार कंपनी में नियम लागू करने, कंपनी में वर्कर को मोबाइल व बैग ले जाने में रूकावट नहीं डालने, कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने, कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन की ओर से बेवजह परेशान नहीं करने, प्रत्येक माह की सात तारीख को कर्मचारियों की सैलेरी बैंक खाते में जमा करने, शौचालय व खाने की व्यवस्था में सुधार, राष्ट्रीय अवकाश के दिन छुट्टी तथा हर 6 महीने में श्रमिकों को सेफ्टी किट देने की मांग की है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here