
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय झुंझुनूं विप्र फाउंडेशन महिला संगठन की बैठक इंदिरा नगर में महिला संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 16 नवंबर रविवार को फाउंडेशन की महिला संगठन द्वारा निशुल्क फिजीयोथैरेपी कैंप को लेकर संपन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से शिक्षाविद् पूनम शर्मा को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। जानकारी देते हुए पूनम शर्मा ने बताया कि इंदिरा नगर स्थित सुभाष मार्ग बी—115 बेसमेंट में 10 से शाम चार बजे तक पिलानी के सुप्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. जितेंद्र मौर्य के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सर्वाइकल, घुटना दर्द, फ्रोजन शोल्डर, टेनिस एल्बो, कंधा दर्द, कमर दर्द, पैरों में दर्द, सूनापन एवं रिंगणबाय के लिए फिजियोथैरेपी सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर आमंत्रित जिला संयोजक उमाशंकर महमिया से विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अंजू शर्मा, अमिता गौड़, वंदना शर्मा, अंतिमा शर्मा, नेहा शर्मा, सियाराम शर्मा आदि मौजूद थे।












