आर.आर. मोरारका पी.जी. कॉलेज में पुस्तक दान सप्ताह का शुभारंभ

0
4

ज्ञान कोष समिति के तत्वावधान में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति सम्मान, ज्ञान के प्रसार एवं साझा अध्ययन की भावना को प्रोत्साहित करना है

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आरआर मोरारका पीजी कॉलेज में ज्ञान कोष समिति के तत्वावधान में मंगलवार से पुस्तक दान सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जो 14 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति सम्मान, ज्ञान के प्रसार तथा साझा अध्ययन-साझा संसाधन की भावना को प्रोत्साहित करना है। मंगलवार को पुस्तक दान सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्य कक्ष से किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र न्यौल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि पुस्तक दान सर्वोत्तम दान है, क्योंकि ज्ञान को साझा करना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में कम्यूनिटी बुक बैंक संचालित है। जिसमें विभिन्न भामाशाह, समाजसेवी एवं महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भी पुस्तकों का दान कर सकते हैं। उद्घाटन सत्र में विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं संकाय सदस्यगण ने प्रतीकात्मक रूप से पुस्तकों का दान कर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। तत्पश्चात कम्यूनिटी बुक बैंक समिति की सदस्य टीम एवं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर पुस्तकों का संग्रह किया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लेकर ज्ञान के साझाकरण की इस मुहिम को सफल बनाया। इसी क्रम में 12 नवंबर को नॉलेज वॉल की रचना की जाएगी। जहां संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा अपनी पसंदीदा पुस्तक व प्रेरक कथन को वॉल पर लिखा जाएगा। इसके अगले दिन 13 नवंबर को स्टोरी टेलिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति और सृजनात्मकता का विकास हो सके। वहीं 14 नवंबर को पुस्तक दान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में समुदाय पुस्तक बैंक समिति की संयोजक डॉ. आकांक्षा डूडी व समिति सदस्य डॉ. बरखा सिंह ने सभी उपस्थितजन, सहयोगी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह अभियान विद्यार्थियों में पढ़ें और पढ़ाएं की भावना को सशक्त बनाते हुए एक सृजनात्मक एवं सामाजिक पहल के रूप में सराहा जा रहा है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here