पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बहन की शिकायत के बाद कार्रवाई तेज, विधि अनुसार जल्द होगी औपचारिक गिरफ्तारी
चूरू।राजकीय भर्तिया अस्पताल में जन्म के महज दो घंटे बाद नवजात बेटे की गला घोटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मां गुड्डी को राउंड अप कर लिया है। फिलहाल गुड्डी अस्पताल में पुलिस निगरानी में भर्ती है।चिकित्सकों के अनुसार गुड्डी की तबीयत अब सामान्य है। सामान्य डिलीवरी के 48 घंटे बाद उसे डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन एहतियातन रविवार को भी अस्पताल के वार्ड में पुलिस जाब्ते की निगरानी में रखा गया है। आपको बता दें कि गुरुवार देर रात चूरू के अजीतसर निवासी 40 वर्षीय गुड्डी ने राजकीय भर्तिया अस्पताल में सामान्य प्रसव के जरिए नवजात को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि प्रसव के करीब दो घंटे बाद, रात 2 से 4 बजे के बीच, प्रसुता ने कथित रूप से मुंह दबाकर और गला घोंटकर नवजात की हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर के बाद खुलासा
शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी महिला की बड़ी बहन मैना ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया।कोतवाली थाना अधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार, आरोपी की निगरानी के लिए अस्पताल के वार्ड में दो कांस्टेबलों को 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात किया गया है। आने वाले दिनों में आरोपी महिला की गिरफ्तारी विधि अनुसार औपचारिक रूप से की जाएगी। एफआईआर में बताया गया कि गुड्डी ने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया। पुलिस अब इस दिशा में भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं था।













