
चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन की ओर से स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महासम्मेलन की जिला संरक्षक पुष्पा सुभाष भगेरिया ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम में पासिंग माला, म्यूजिकल चेयर, प्रश्नोत्तरी, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को संरक्षक पुष्पा भगेरिया द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधु शर्मा, अनिता मोदी, कुसुम सूरजगढ़िया, सरिता सिंघल, अविका अडूकिया, बबिता अग्रवाल, उमा मोदी, युवा आइकॉन पूजा शर्मा, नीतू खंडेलिया, सुनिता खंडेलिया, सुनिता सर्राफ, मानसी भगोरिया, शालिनी गुप्ता, स्वाति गुप्ता, मंजू मान, अंजना जैन, रेखा पांडे, पूजा अग्रवाल, मंजूमति, अनिता महमिया एवं सोना चेतीवाल, अनिता चौधरी एवं काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











