वंदे मातरम @ 150 के तहत बाइक—स्कूटी रैली निकाली गई

0
2

कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने गाड़ी छोड़कर खुद चलाई चार किलोमीटर दूरी तक स्कूटी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर में वंदे मातरम @ 150 के तहत रविवार को बाइक—स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें खास बात यह रही कि जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने बाइक—स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद अपनी खुद की गाड़ी छोड़कर स्कूटी के जरिए ही करीब चार किलोमीटर की सफर तय किया। इस दौरान हेलमेट लगाने के अलावा जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने सभी यातायात नियमों का पालन भी किया। दरअसल रविवार को सेठ मोतीलाल स्टेडियम से लेकर शहीद स्मारक तक करीब चार किलोमीटर लंबी बाइक रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी बाइक और स्कूटी लेकर शामिल हुए। विधायक राजेंद्र भांबू, जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग तथा कार्यक्रम के जिला संयोजक वीरपालसिंह शेखावत ने मोतीलाल स्टेडियम से इस बाइक—स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कलेक्टर डॉ. गर्ग ने खुद की गाड़ी को छोड़ दिया और स्कूटी लेकर ही इस रैली में शामिल हो गए। यह रैली शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा शहरवासियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर सभी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर अभियान के जिला सह संयोजक कमलकांत शर्मा, पूर्व पार्षद मंजू चौहान, बगड़ नगरपालिका के पार्षद अजय चाहर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, निवर्तमान पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, अशोक प्रजापति, सीओ स्काउट महेश कालावत, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सावित्री सैनी, डीईओ सैकंडरी राजेश मील, समाजसेवी डॉ. डीएन तुलस्यान आदि मौजूद थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here