
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के पुत्र अमन गर्ग ने शुक्रवार शाम श्री गोपाल गौशाला आकर गौसेवा की। उनके साथ उनके भाई हर्ष गर्ग भी थे। अमन गर्ग अपने पिता झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के पास जयपुर से झुंझुनूं आए हुए थे। उनका मन गौशाला देखने का हुआ और कलेक्टर निवास से गौशाला पैदल ही घूमते हुए वॉकिंग करते पहुंच गए। जहां गौशाला मंत्री नेमी अग्रवाल एवं डॉ. डीएन तुलस्यान ने उनको पूरा गौशाला परिसर का अवलोकन करवाया। उन्होंने पूरी गौशाला देखकर इतना ही कहा कि मैंने आज तक ऐसी सुंदर गौशाला नहीं देखी। वे गौशाला में गौ माता को गुड़ खिलाकर गौ सेवा कर अभिभूत हो गए। तत्पश्चात झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग भी गौशाला पहुंचे और उन्होंने भी गौ सेवा की। विदित है कि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग भी गौभक्त है। वे गौशालाओं के विकास के प्रति हमेशा चिंतनशील रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने गौशाला में गौकाष्ट को बढ़ावा देने के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जयपुर में चल रही गौकास्ट की पद्धति के बारे में विस्तार से बताया। इसी के साथ उन्होंने अपनी ओर से गौशाला में नवाचार करने के लिए कहा कि किसी भी गौभक्त को किस प्रकार से अपने जन्मदिवस पर गौशाला में आकर हवन पूजा के साथ यहां पर गौसेवा करने की पहल की जा सकती है जिसमें गौशाला सहभागी बन सकता है। इससे उस गौभक्त के साथ आने वाले लोगों के मन में भी गौसेवा करने का भाव पैदा होगा। विदित है कि अमन गर्ग अपने पिता डॉ. अरुण गर्ग की तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं वे जयपुर में परिवार के साथ रहकर आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











