
चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रविवार को भाजपा जिला महामंत्री व पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया ने डीएमएफटी मद से निर्मित कुएं का शुभारंभ किया। दहिया लगातार कहीं न कहीं कुए का उद्घाटन या शुभारंभ कर रहे है। दहिया ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओबीसी जिला महामंत्री किशोरीलाल, ईश्वर पूनियां, राजेंद्र चौधरी (गुढा), रिशालसिंह नेहरा, होशियारसिंह, पवन मेघवाल, महेंद्र मास्टर, रणवीर शेखावत, उम्मेदसिंह, ओमप्रकाश मास्टर, बजरंगसिंह शेखावत, मीरसिंह, प्यारेलाल, प्रवीण, सुरेंद्र (मोदी), लक्ष्मणसिंह, मोहनलाल मास्टर, रामनारायण बराला, रामफल, महिपाल जांगिड़, रामसिंह बराला, चंद्रभान जांगिड़, वार्ड पंच सुनिल जांगिड़, विकासकुमार, प्रमोद, अक्षय, राकेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे और महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











