
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा सृष्टि कुमारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय निशानेबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक पर निशाना लगाया। इस उपलब्धि पर होनहार छात्रा का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने सम्मान किया। महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि सेठ जीबी पोद्दार महाविद्यालय नवलगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा ने 200 में से 191 प्वाइंट प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक हासिल किया।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference














