डॉ. कैलाश किशन लाहौरा वाल्मिकी शिक्षा फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक बने

0
5

झुंझुनूं/मंडावा/पिलानी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के कस्बा मंडावा निवासी डॉ. कैलाश किशन लाहौरा को वाल्मिकी शिक्षा फाउंडेशन का राजस्थान प्रदेश शाखा का संयोजक नियुक्त किया गया है। डॉ. लाहौरा को इस पद के लिए वाल्मिकी शिक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार तेजी ने नियुक्ति पत्र जारी कर राजस्थान प्रदेश शाखा का संयोजक बनाया है। डॉ. लाहौरा को राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार तेजी ने उनको सामाजिक क्षेत्र में उनके लंबे समय का अनुभव होने के कारण तथा शिक्षा के प्रति वे‌ वाल्मिकी समाज के एक जागरूक व्यक्ति होने पर नियुक्त किया है। डॉ. कैलाश किशन लाहौरा को वाल्मिकी समाज की गतिविधियों का उनको बहुत अच्छा अनुभव है। डॉ. लाहौरा फाउंडेशन को शिक्षा के क्षेत्र में वाल्मिकी समाज की प्रतिभाओं को निखारने के लिए फाउंडेशन को अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिससे वाल्मिकी समाज के युवाओं एवं नई पीढ़ी के लिए नए आयाम स्थापित करने का अवसर मिलेगा। डॉ. लाहौरा को नियुक्ति पत्र फाउंडेशन के चीफ कॅरिअर काउंसलर जगमालसिंह बिंवाल, चीफ सेक्रेटरी सतीश सांगेलिया व चेयरमैन राकेश कुमार तेजी ने प्रदान किया है। उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की है। डॉ. कैलाश किशन लाहौरा कि इस नियुक्ति पर ओमप्रकाश लोहिया बीकानेर, रेखा वर्मा कलोसिया लाखेरी बूंदी, लक्ष्मीनारायण टांक अजमेर, अनिल वर्मा सवाईमाधोपुर, प्रकाश हड़तालें अलवर, मनन गोपाल चांवरिया जयपुर सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here