
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के चुनावों को लेकर नौ नवंबर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी। मेघवाल समाज के सुरेश चितौसा ने बताया कि नौ नवंबर रविवार को शाम पांच बजे जिला मुख्यालय पर एनएमटी कॉलेज के पास स्थित राजघराना रेस्टोरेंट में होगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और रिटायर्ड डीजीपी रविप्रकाश मेहरड़ा भी शामिल होंगे। इस मौके पर झुंझुनूं की टीम द्वारा मेहरड़ा का स्वागत किया जाएगा। वहीं आगामी कार्यकाल को लेकर समाजोत्थान से जुड़े बिंदूओं को भी लिखित रूप में सौंपा जाएगा।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference














