
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ब्लॉकबस्टर फिल्में दंगल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, भूल भुलैया 2 के अलावा दर्जनों फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकार अपनी निजी यात्रा पर झुंझुनूं के अलीपुर गांव आए है। मूल रूप से अलीपुर के रहने वाले कर्मवीर चौधरी अपने छोटे भाई के बेटे शिवम की शादी में हिस्सा लेने के लिए अलीपुर आए है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने कर्मवीर चौधरी का स्वागत किया। इस मौके पर कर्मवीर चौधरी ने स्टार प्लस पर अपने इस इश्क का रब ही राखा को लेकर चर्चा की और बताया कि वे इस सीरियल में बाजवा परिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका निभा रहे है। आपको बता दें कि कर्मवीर चौधरी का अपने गांव के प्रति हमेशा ही लगाव रहते है। गांव में होने वाले हर छोटे से छोटे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वे मुंबई से गांव अलीपुर आते है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference














