
पिलानी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा नेता राजेश दहिया ने शुक्रवार को छापड़ा गांव में डीएमएफटी मद से निर्मित कुएं का उद्घाटन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व उसके आस—पास के मोहल्लेवासी बहुत दिनों से पानी की समस्या का सामना कर रहे थे। साथ ही छापड़ा गांव के पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित श्रीराम वैद्य को नमन कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दूधवा सरपंच दलीप, सुजडौला सरपंच प्रतिनिधि कान्हूसिंह, सहायक विकास अधिकारी सुखदेवराम, डूलानिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष होशियार शर्मा, प्राचार्य जयवीर, रणजीतसिंह, गिरवरसिंह, रतिपालसिंह, समुंद्रसिंह, इंद्रसिंह, शीशराम मेघवाल, बेगराज मेघवाल, प्रभाती मेघवाल, शेराराम खाती, महाबीर स्वामी सहित गणमान्य नागरिक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











