डीवीपी में शरदोत्सव—2025 के तहत खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

0
4

डूंडलोद । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ के खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सालाना आयोजन शरदोत्सव 2025 का शुक्रवार को डीवीपी के बलरिया गांव स्थित पाना देवी-डीपी गोयनका स्मृति खेल मैदान पर खेल प्रतियोगिताओं के साथ शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को हुए जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में नर्सरी के अनश प्रथम, मोहम्मद शाद दूसरे एवं आरव तीसरे, छात्रा वर्ग में चारवी प्रथम, प्रज्ञा दूसरे, परिशा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 50 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में एलकेजी के छात्र वर्ग में दक्ष प्रथम, दिशांत दूसरे, लिव्यांश तीसरे, छात्रा वर्ग में निव्या प्रथम, फातिमा दूसरे एवं इमरा तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 50 मीटर दौड़ के यूकेजी कक्षा में छात्र वर्ग में हंश प्रथम, विश्वास दूसरे, नोमान तीसरे एवं छात्रा वर्ग में अन्नया प्रथम, पल्लवी दूसरे एवं प्रज्ञा तीसरे स्थान पर रही। कक्षा प्रथम की टॉफी रैस के छात्र वर्ग में अल्फाज प्रथम, आदित्य दूसरे एवं प्रत्युश तीसरे स्थान, छात्रा वर्ग में अशीम कौर प्रथम, विशाखा दूसरे एवं कनिष्का तीसरे स्थान पर रही। गेट टू रेडी रेस के कक्षा दूसरी के छात्र वर्ग में फरहान प्रथम, नवीन दूसरे एवं काव्यांश तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में जान्हवी प्रथम, दिप्ती दूसरे एवं कनक तीसरे स्थान पर रही। सैक रैस में तीसरी कक्षा के छात्र वर्ग में केतन प्रथम, यश दूसरे एवं आदित्य तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में रंजना प्रथम, हिमांशी दूसरे एवं आईफा तीसरे स्थान पर रही। लेमन रैस के कक्षा चौथी के छात्र वर्ग में हेमंत प्रथम, मैहूल दूसरे, संचित तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में सलोनी प्रथम यशा दूसरे एवं यशस्वी स्थान पर रही। थ्री लेग रैस में कक्षा पांचवीं के छात्र वर्ग में अमन, शशांक प्रथम, विवान, मयंक दूसरे, बाबर एवं प्रशांत तीसरे एवं छात्रा वर्ग में प्रियांशी एवं इसिता प्रथम, दर्शिका एवं रूकैया दूसरे, आईशा एवं पूर्वी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को संस्था सचिव मुकेश पारीक, संयुक्त सचिव सीताराम जीनगर, प्राचार्य एसके शर्मा, उप प्राचार्य अशोक सैन, प्रबंध समिति के हुसैन खान, लेखाधिकारी प्रदीप जोशी ने मैडल पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक विकास भार्गव एवं एनसीसी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बीका के नेतृत्व में किया गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here