
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्त्री शक्ति टीम द्वारा सामाजिक सरोकारों के क्रम में शनिवार को एक दिवसीय फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जाएगा। स्त्री शक्ति समूह की ललित राठौड़, रविता चौधरी, सुमन मील तथा डॉ. शालू टीबड़ा ने बताया कि रीको क्षेत्र में स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक आयोजित होने वाले कैंप में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें प्रमुख रूप से नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी चौधरी, डॉ. रणजीत गौरा, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका बुडानिया, डेंटल एंड इम्पलान्ट स्पेशलिस्ट डॉ. मीना शेखावत तथा डेंटल सर्जन डॉ. हिमानी नूनियां अपनी सेवाएं देगी। कैंप में परामर्श, बीपी, ब्लड शुगर और हिमोग्लोबिन जांच पूरी तरह फ्री रहेगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











