एसआईआर – 2026 के बारे में दी जानकारी
चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के मेहरी व डालमाणzमेंzमतदाता सूचियां के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2026 को लेकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से किया जा रहे संzपर्क एवं इनुमेरेशन फॉर्म वितरण संग्रहण कार्य का अवलोकन किया तथा समुचित दिशा – निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से तथा स्थानीय नागरिकों से एसआईआर को लेकर चर्चा की तथा एसआईआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं व उपस्थित जनों से एसआईआर को लेकर भ्रामक व तथ्यरहित सूचनाओं, भ्रांतियों आदि पर विश्वास नहीं करने तथा बीएलओ का सहयोग करने एवं एसआईआर के दौरान अधिकतम भागीदारी निभाने की अपील की।निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) रामकुमार वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर गतिविधियों की जानकारी दी। उपस्थित बीएलओ ने एसआईआर गतिविधियों को लेकर किए जा रहे कार्यों, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं आदि के बारे में जानकारी दी।












