
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के फौज का मोहल्ला स्थित निर्माणाधीन श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि मंदिर में जय श्रील प्रभुपाद भगवान श्री कृष्ण की कृपा से गुरप्रसाद स्वामी महाराज शुभ आगमन हुआ। उन्होंने क्रोशिया (रूस) से पूजनीय अदभुत हरि प्रभुजी, अक्षोभय दास प्रभु जी और भक्तजन जुहू मुंबई से, दिल्ली से परेश प्रभु जी और भक्तजन, सीकर से गोपाल जी सिहोटिया प्रभुजी एवं भक्तजन, ललित गोविन्द प्रभुजी, दुबई से मधुसूदन प्रभुजी, पिलानी से श्याम हरि प्रभुजी और भक्तजन के पावन सानिध्य में हरिनाम संकीर्तन किया। कार्यक्रम का समापन हरि भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर परम पूजनीय गुरप्रसाद स्वामी महाराज ने निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर का अवलोकन भी किया। इस्कॉन मंदिर झुंझुनू के प्रबंधक नवीन कांति दास द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए पधारे हुए सभी दानदाताओं एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। झुंझुनूं कार्यक्रम में पधारे गुरप्रसाद स्वामी महाराज का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से दुपट्टा ओढाकर राधा कृष्ण का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के हरि भक्त राधा मदन मोहन दास, डॉ. नवीन कांति दास, प्रमोद शर्मा प्रभु, सोमवीर प्रभु, आर्यन प्रभु, पवन केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, पवन अग्रवाल गुढ़ावाला, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया सहित अन्य हरिभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस्कॉन मंदिर के हरिभक्त राधा मदन मोहन दास एवं नवीन कांति दास ने बताया कि श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि मंदिर में अभी तक प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण निर्माणाधीन है जिसके लिए सभी उदारमना दानदाता भामाशाहों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि नित्य सेवा हर व्यक्ति के लिए निस्वार्थ दान कार्यक्रम है। जो इस्कॉन झुंझुनूं से जुड़े हैं या जुड़ने के इच्छुक है। सभी दान राशि का उपयोग श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि भोग, वैष्णव सेवा, प्रसाद वितरण, प्रचार कार्यक्रम, उत्सव आयोजन, मंदिर की देखभाल एवं मंदिर निर्माण के उपयोग में किया जाता है।












