
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के वार्ड नंबर 15 स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में आधारभूत सुविधाओं की कमी को लेकर विधायक राजेंद्र भांबू को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कॉलोनी की कई गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में सीवरेज लाइन जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेलवे फाटक से कॉलोनी तक सड़क लाइटें भी पर्याप्त मात्रा में नहीं लगी हुई हैं। जिससे अंधेरे में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा कॉलोनी के दोनों ओर हाईमास्ट लाइट लगाने, सामुदायिक भवन की मरम्मत करने और पुरानी खराब नालियों की सफाई व पुनर्निर्माण करवाने की भी मांग की गई है। वार्डवासियों ने कहा कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और लंबे समय से समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक भांबू जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर धूड़सिंह धायल, इंद्राज पूनियां, रोहिताश, मदन गोदारा, अनिल स्वामी, राजेंद्र चौधरी, अशोक अहलावत सहित कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।











