रिकॉर्ड इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के श्री राधेश्याम मोरारका राजकीय कॉलेज में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में झाझड़ गांव निवासी “आयरन टीथ मैन ऑफ इंडिया” नाम से मशहूर राकेश सैनी ने अपनी अद्भुत ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक साथ चार गाड़ियों को दांतों से खींचकर नया रिकॉर्ड बनाया। जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनूं तथा कॉलेज के युवा कौशल एवं नवाचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और दर्शक मौजूद रहे। जिन्होंने राकेश सैनी के इस कारनामे को देखकर जोश और गर्व से तालियां बजाई। समिति सचिव राजेश अग्रवाल और कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. सुरेंद्र सिंह न्यौल ने बताया कि यह रिकॉर्ड इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किए जाएंगे। राकेश सैनी इससे पहले भी कई अनोखे कारनामे कर चुके हैं। वे अब तक आठ रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। जिनमें छह वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हैं। राकेश सैनी ने बताया कि उनका प्रेरणास्रोत बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं, जिनकी फिटनेस और ऊर्जा ने उन्हें प्रेरित किया। झुंझुनूं में हुए इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि राजस्थान की मिट्टी में भी वह जज़्बा और ताकत है जो असंभव को संभव बना सकती है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि इस तरह के रिकॉर्ड बनाकर राकेश सैनी ने युवाओं को हमेशा तंदुरस्त रहने का संदेश दिया है। राकेश सैनी ने बताया कि वे लगातार एक के बाद एक गाड़ियों की संख्या बढाकर अपना रिकॉर्ड बना रहे है। अगली बार जब भी वे राजस्थान आएंगे। पांच गाड़ियों को एक साथ खींचकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे। आपको बता दें कि राकेश सैनी नवलगढ़ के समीप झाझड़ गांव के रहने वाले है। लेकिन काफी सालों से वे सूरत में कपड़े का व्यापार करते है। 38 साल के राकेश सैनी को देश में “आयरन टीथ मैन ऑफ इंडिया” के नाम से पहचाना जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी खुद की भी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन पुजारी, मान महेंद्र सिंह भाटी, जिला पर्यावरण सुधार समिति के अभिषेक मुरारका, डायरेक्टर भंवरी देवी, शक्ति सदन अधीक्षक गुड्डी देवी, प्रियंका, पतंजलि योग समिति के पवन सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा झुंझुनूं के जिला संरक्षक मुकेश सैनी, इमरान आरजे, ज्वैलरी व्यवसायी रोहिताश्व गोदारा, नागरमल सोनी, आटोमोबाइल से अंकित मील व महाविद्यालय स्टाफ मौजूद थे।











