
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संतश्री हरिशरण जी महाराज की झुंझुनूं में भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यों की शृंखला में बुधवार को लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण कथास्थल पर प्रवचन के पश्चात प्रभात फेरी एवं ईस्कान परिवार के भक्तों की उपस्थिति में कथावाचक संत हरिशरण जी महाराज ने किया। सेवा कार्यों की शृंखला में नगर परिषद स्थित अन्नपूर्णा रसोई में 100 प्रभुजनों को भोजन भी करवाया गया। इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, विनोद बेरीवाला, श्रवण बेरीवाला, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, लॉयन डॉ. बबिता कुमावत, संयोजक लॉयन शिव कुमार जांगिड़ सहित अन्यजन उपस्थित थे।











