मुंबई से लौट रहे रतननगर निवासी उमेद की हालत अचानक हुई खराब, डॉक्टरों की तत्परता से समय पर हुआ ऑपरेशन — लीवर से निकाला गया करीब 500 एमएल पस

चूरू। मुंबई से ट्रेन द्वारा लौट रहे रतननगर निवासी 60 वर्षीय उमेद की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उसे चूरू रेलवे स्टेशन पर उतारकर राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्रा के दौरान उमेद को पेट में तेज दर्द और बुखार की शिकायत हुई थी।ट्रेन के चूरू पहुंचते ही परिजनों ने रेलवे पुलिस की मदद से मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने रात में ही इमरजेंसी सर्जरी का निर्णय लिया।डॉ. पुकार ने बताया कि जांच में मरीज के लीवर में गंभीर संक्रमण (एब्सेस) पाया गया था। ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से करीब 350 से 500 एमएल तक पस निकाली गई। लगभग 45 मिनट तक चले इस ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।डॉ. पुकार ने जानकारी दी कि समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान बचाई जा सकी और वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि मरीज का बुखार अब नियंत्रण में है, खाना-पीना शुरू हो गया है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है।अस्पताल प्रशासन ने मरीज की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क से एक बड़ी अनहोनी टल गई।












