मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा एकेडमिक लीडरशिप समिट-2025 में सम्मानित

0
61

देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने जयपुर में आयोजित समारोह में किया सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार एवं अतुल्य योगदान से लिए जयपुर स्थित फाइव स्टार होटल हयात में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी एवं इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस देहरादून के चेयरपर्सन डॉ. कमल घंसाला द्वारा एकेडमिक लीडरशिप समिट-2025 में सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए उप प्राचार्या सरोज सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार, नई शिक्षा नीति-2020, बेहतरीन बोर्ड परीक्षा परिणाम, इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल नेतृत्व क्षमता, आधुनिक पारम्परिक शिक्षा एवं जीवन मूल्यों का नवीन शिक्षा पद्धति में समावेश करने, हमेशा नवाचारों को शिक्षा में लागू करने एवं समय के साथ उसमें परिवर्तन करने तथा साथ ही शिक्षा में सुधार के लिए निरंतर प्रयास के लिए सम्मानित किया गया है। डायरेक्टर आकाश मोदी ने डॉ. शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर में आयोजित इस समारोह में संपूर्ण भारत एवं विदेशों से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षाविदों एवं स्कूल प्रिंसिपल को आमंत्रित किया गया। जिसमें शेखावाटी क्षेत्र से डॉ. शर्मा को इस अवार्ड के लिए चुना जाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से डॉ. शर्मा शिक्षा में नित नए नवाचार करते आ रहे हैं और उसका परिणाम भी जिले में साफ दिखाई दे रहा है। सम्मान समारोह में शैपिंग द फ्यूचर ऑफ इंडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि आज यह देश अपने युवा जोश, तकनीकी प्रगति और नवाचार के बल पर एक नए युग की ओर अग्रसर है। भारत का भविष्य कैसा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आज हम उसे किस दिशा में ले जा रहे हैं। शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है। नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) ने भारत में रचनात्मकता, कौशल और समग्र विकास पर बल दिया है। यदि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे, तो वह न केवल अपने जीवन को बल्कि देश के भविष्य को भी संवार सकता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे अभियान यह दर्शाते हैं कि भारत आत्मनिर्भरता और नवाचार के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस साइंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भारतीय युवाओं का योगदान विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है। भारत का भविष्य किसी सरकार या संस्था पर निर्भर नहीं, बल्कि हर नागरिक की सोच, कर्म और संकल्प पर निर्भर करता है। यदि हम सभी मिलकर ईमानदारी, नवाचार, और सेवा की भावना से कार्य करें, तो आने वाले समय में भारत फिर से विश्व गुरु बनकर उभरेगा। इस अवसर पर मोदी वर्ल्ड स्कूल चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए डाॅ. शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here