नौ छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

बलवंतपुरा ।झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की प्रतिभाशाली छात्राओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि 44वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप जो कि दो अक्टूबर से 18 अक्टूबर के मध्य त्रिशूल शूटिंग अकेडमी देहरादून में आयोजित हुई। जिसमें विद्यालय की शूटिंग कोच अभिलाषा के नेतृत्व में विद्यालय की नौ छात्राओं पल्लवी खीचड़, मनस्वी ढाका, अनुश्री, अंशिका माही चौधरी, आराध्या लाल, आराध्या चौधरी, चारुल जाखड़ और तृषा वर्मा का चयन राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं व शूटिंग कोच ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि प्राप्त की है। डीजीएस की बेटियां अब राष्ट्रीय स्तर पर दिसंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने छात्राओं को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये अपनी सटीक निशानबाजी से सफलता का परचम लहराएंगी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है।














