
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के चूणा चौक स्थित आशीर्वाद पैलेस में चौथे दिन सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ से कथावाचक संतश्री हरिशरण जी महाराज ने कथा में कृष्ण जन्मोत्सव, अजामल चरित्र, वामन चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। कथा में नंदोत्सव मनाया गया। जहां भक्तों ने माखन-मिश्री और प्रसाद का आनंद लिया और भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उल्लास मनाया। यह आयोजन श्री कृष्ण के जन्म और कंस के अत्याचार से मुक्त होगें की सोच में किया गया। नंदोत्सव उत्सव में भक्तों ने नंद महाराज के घर पर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की के जयकारे लगा कर अपनी खुशियां व्यक्त की। कथा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया और उपस्थित भक्तों को बधाई एवं प्रसाद वितरित किया गया।
श्रद्धालु महिलाओं एवं भक्तों ने संतश्री हरिशरण जी के भजनों पर नृत्य किया और अन्य भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक आनंद मनाया। कथा के दौरान वामन अवतार एवं भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की सुंदर झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही। कथा का शुभारंभ व्यासपीठ पर भागवत पूजन आयोजक तुलस्यान परिवार के स्नेहलता एवं डॉ. डीएन तुलस्यान द्वारा किया गया। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के तत्वावधान और श्री केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार की ओर से आयोजित इस भागवत कथा के धार्मिक आयोजन में आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी सहित शहर की अन्य धार्मिक—सामाजिक संस्थाएं भी सहयोगी है। आयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि कुलदेवी श्री राणीसती जी दादीजी एवं पितृ कृपा से भागवत कथा के आयोजन में प्रतिदिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक भागवत कथा के साथ हर दिन सुबह पांच बजे प्रवचन, सात बजे प्रभात फेरी का आयोजन एवं प्रति दिवस सामाजिक सरोकारों में सेवा कार्य भी किए जा रहे है। प्रति दिवस सुबह प्रभातफेरी एवं कथा समापन से पूर्व इस्कॉन मंदिर के हरिभक्तों की ओर से हरिकीर्तन का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहा। भागवत पूजन मूलपाठ पंडित संजू के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों द्वारा किया गया। शहर के प्रसिद्ध पुष्करजी केटर्स के हरीश तुलस्यान द्वारा प्रसाद की सुन्दर व्यवस्था की गई एवं कथा स्थल को बहुत ही सुंदर रूप से मां भगवती डायमंड आर्ट के आशीष तुलस्यान द्वारा सजाया गया। कथा का समापन आरती पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इससे पहले कथा में उपस्थित विशिष्ट जनों को संतश्री हरिशरण जी महाराज ने दुपट्टा ओढ़ाकर राधा कृष्ण का प्रतीक चिह्न भेंटकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान एवं विहान तुलस्यान, मुकुंदगढ निवासी सूरत प्रवासी विनोद बेरीवाला, श्रवण बेरीवाला, संदीप बेरीवाला, अनिल एवं कमल तुलस्यान मुंबई एवं पूना, संतोष भगेरिया सीकर, ओमप्रकाश केजड़ीवाल जयपुर, पंकज जेजाणी बिसाऊ, सज्जन खेतान इस्लामपुर, विमल खेतान चिड़ावा, नवल किशोर गोयल सुलताना एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टीज सहित शहर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।














