
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को विद्याधर नगर जयपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में हुए। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष पद पर सुरेश सैनी मुख्य नियंत्रक उत्तर पश्चिम रेलवे ने यादराम सैनी को 192 मतों से हराया। संस्था के कुल 6626 मतों में से 1734 वोटों का मतदान हुआ। जिनमें से सुरेश सैनी जयपुर को 787 व यादराम सैनी भरतपुर को 595 एवं नरेंद्र सैनी अलवर को 348 मत मिले। निर्वाचन अधिकारी गणेश सैनी एडवोकेट एवं उनकी टीम ने पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाए। जीत के बाद नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सैनी को सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था शाखा झुंझुनूं के संरक्षक डॉ. कमलचंद सैनी, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश धूपिया, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष व्याख्याता दलीप सैनी, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम सैनी, उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी, अध्यापक महेश सैनी, व्याख्याता सुनिल कुमार सैनी, सुंदरलाल प्रबंधक, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, पार्षद बुधराम सैनी, संतोष सैनी कांग्रेस जिला प्रवक्ता, रामकरण सैनी, सत्यनारायण हलकारा, महेंद्र सैनी अध्यापक, नरोत्तम सैनी व्याख्याता आदि ने बधाई दी।














