समाज की प्रगति शिक्षा, एकता और आत्मनिर्भरता से होती है — जगदीशचंद्र शर्मा

0
5

पूर्व आईपीएस जगदीशचंद्र का स्वागत सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के परशुराम नगर में विप्र फाउंडेशन के संयोजन में पूर्व डीआईजी एवं झुंझुनूं में रहे एसपी जगदीशचंद्र शर्मा व संतोष शर्मा के झुंझुनूं आगमन पर विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया की अगुवाई में साफा, माला, विफा का दुपट्टा पहनाकर पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का प्रतीक चिह्न देखकर स्वागत, सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी शर्मा ने कहा समाज के युवा को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे समाज व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं तथा समाज द्वारा उच्च शिक्षा वाले बच्चों को कंपीटीशन में आने वाली की टिप्स समाज के अनुभवी रिटायर्ड आईपीएस, आईएएस, उद्योगपतियों द्वारा कैरियर में यूपीएससी, पीएससी तकनीकी शिक्षा, व्यवसाय आदि में मार्गदर्शन संगोष्ठी व अधिवेशन कर दिलवानी चाहिए। झुंझुनूं जिला जागरूक जिला है। जो मेरे कार्यकाल में सबसे सबसे महत्वपूर्ण रहा है। संतोष शर्मा का राजस्थानी परंपरा के अनुसार चुनरी, माला, दुपट्टा पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विफा संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, पूर्व विफा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, शिक्षाविद् श्यामसुंदर दाधीच, श्यामसुंदर शर्मा, मनोज व्यास, कमलेश मिश्रा, कवि राजेश जुगाड़ आदि लोगों उपस्थित थे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here