संगीत, कविता और सुरों की मोहक शाम में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ; मुख्य अतिथि रहे एडीजे डॉ. महेंद्र के.एस. सोलंकी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
धुन दी रिदम ऑफ लाइफ संस्था का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम जश्न—ए—चरागा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे डॉ. महेंद्र केएस सोलंकी थे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, विश्वविख्यात कव्वाल दिलावर बाबू, समाजसेवी इदरीश क़ुरैशी, संस्था के अध्यक्ष मनोहरलाल धूपिया, सचिव संपत्तलाल बारूपाल, कोषाध्यक्ष बरकत अली गहलोत, संरक्षक मोहम्मद इब्राहिम खान आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सिग्नेचर सॉंग ए मालिक तेरे बंदे हम से हुआ। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में श्यामसुंदर पाटोदिया ने बंशी वाले को तुम याद कर लो, हबीबुर्रहमान खान ने नजा कहीं अब ना जा, मोहम्मद इस्माईल खान ने खामोशियां, रवि खाजपुरिया ने तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, प्रियंका लाम्बा ने दो दिल मिल रहें हैं मगर चुपके चुपके, कुसुम चाहर ने आज फिर जीने की तमन्ना है, प्रियदर्शनी लाम्बा ने लग जा गले, हनान खान ने फूलों के रंग से, प्रवीण टाक ने तेरे प्यार की तमन्ना, प्रेमबिहारी माथुर ने दिल है कि मानता नहीं, पूनम शर्मा ने ये समां समां है ये प्यार का, नीलम मुकेश वर्मा ने स्वरचित गजल हो न पाया ठीक से दस्तूर भी दीदार का, रविंद्र शेखावत ने बेकरार करके हमें यूं ना जाइये, फैय्याज अली भाटी ने लाई वी न गई ते निभाई वी न गई, मोहम्मद उस्मान खान ने ओ सनम मोहब्बत की कसम, मनोहरलाल धूपिया ने पल भर के लिए कोई हमें प्यार करले, नबिहा खान व हबीबुर्रहमान खान ने युगल गीत ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जान ए जहां, राजबाला ढाका ने ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान, रईस कुरैशी ने जादू भरी आंखों वाली सुनों, सनवर कुरैशी ने तुमसे मिलने की तमन्ना है प्यार का इरादा है, जाकिर सिद्दीकी ने सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती, मोहम्मद इब्राहिम खान ने मैं शायर तो नहीं। कार्यक्रम में धुन संस्था के सदस्य जाकिर खत्री, भवानीसिंह कर्णावत, विकास शर्मा, ए रहमान, मोहम्मद आरिफ खान, आवेश अली कुरैशी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में धुन दी रिदम ऑफ लाइफ के अध्यक्ष मनोहरलाल धूपिया के द्वारा सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।














