
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संतश्री हरिशरण महाराज की झुंझुनूं में भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यों की शृंखला में शनिवार को खेतान मोहल्ला स्थित लक्ष्मीनाथ पाठशाला (ताराचंद जी का स्कूल) में बच्चों को स्व. सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में पाठ्य सामग्री एवं स्नैक्स का वितरण संतश्री हरिशरण महाराज के पावन सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर संतश्री हरिशरण महाराज ने स्कूल प्रधानाध्यापिका ज्योति जोशी को दुपट्टा ओढाकर राधा कृष्ण का प्रतीक चिह्न भी भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान मधु कृष्ण कुमार गोयनका भीलवाड़ा, तुलस्यान परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान, स्नेहलता तुलस्यान, अभिलाषा तुलस्यान, नेहा तुलस्यान, विहान तुलस्यान एवं बेबी प्रिषा तुलस्यान, चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित एवं स्कूल संचालक गौतम चौमाल उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान सामग्री वितरण में सहयोग किया।











