बहादुरगंज विधानसभा में पर्यवेक्षक बनाए गए

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार को फिर एक बार बड़ी जिम्मेदारी दी है। एमडी चोपदार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बहादुरगंज विधानसभा के पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। चोपदार ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। साथ ही कहा है कि वे पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महागठबंधन की मजबूती एवं बहादुरगंज विधानसभा में विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे।











