
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश लाहोरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद भाई परमार के निर्देशानुसार प्रदेश कार्य समिति घोषित की है। जिसमें उदयपुर के मदनलाल खोकर व चितौड़गढ़ के राजेश कोदली को प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष तथा विजय चौहान सहित पांच वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तथा दस उपाध्यक्ष, रमेश ढेंढवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष व सुनील जैदिया को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पीएल जैदिया व सुरेंद्र पंवार को प्रदेश सलाहकार तथा जयपुर के मिलापचंद गुजराती प्रदेश महामंत्री व कालूराम भंडारी सहित दर्जनभर प्रदेश मंत्री के अलावा शशांक कलोशिया, राजसमंद को मीडिया प्रभारी, राकेश तेजी जयपुर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, मुकेश लोट प्रदेश प्रचार मंत्री व कुलदीप गुजराती प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा लेखराज चावरिया सहित कुल दस जनों को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किए गए है। इसके अलावा लाखेरी की रेखा कलोसिया को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व सातों संभाग के अध्यक्ष भी बनाए गए है।











