कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का आयोजन

0
11

झूमते गाते श्रद्धालु पहुंचे कथा स्थल तक, अब 30 तक प्रतिदिन होंगे प्रवचन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के चूणा चौक स्थित आशीर्वाद पैलेस में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सुबह 10.30 बजे लावरेश्वर मंदिर से रवाना हुई। जिसमें सूरत से मंगवाई गई विशेष चुनड़ी ओढे 251 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में कथावाचक हरिशरण जी महाराज एवं बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज का सानिध्य रहा। कथा स्थल आशीर्वाद पैलेस चूणा तक कलश यात्रा गाजे बाजे एवं प्रभात फेरी परिवार के रथ के साथ भजन कीर्तन करते हुए पहुंची। कथा आयोजन समिति के संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि 30 अक्टूबर तक चलने वाली इस कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक हरिशरण जी महाराज व्यासपीठ से प्रवचन दे रहे है। डॉ. तुलस्यान ने बताया कि अब तक भागवत कथाओं में सिर्फ प्रवचन, झांकियां और भजनों के साथ—साथ प्रसाद का कार्यक्रम होता था। लेकिन जिला मुख्यालय पर शुक्रवार से शुरू भागवत कथा के दौरान छह दिनों तक ना केवल सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम होंगे। बल्कि भागवत कथा के दौरान भी प्रश्नोत्तरी हो रही है। खुद हरिशरण जी महाराज अपने श्रीमुख से सुनाई गई भागवत कथा और अन्य धार्मिक इतिहास से जुड़े प्रश्नों को पूछकर जिनमें सही जवाब देने वाले धर्मप्रेमियों को पुरस्कृत कर रहे है। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के तत्वावधान और श्री केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार की ओर से आयोजित होने वाली इस भागवत कथा की जानकारी देते हुए समाजसेवी भामाशाह डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि चूणा चौक स्थित आशीर्वाद पैलेस में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी सहित शहर की अन्य धार्मिक—सामाजिक संस्थाएं भी सहयोगी है। उन्होंने बताया कि कुलदेवी श्री राणीसती जी दादीजी एवं पितृ कृपा से भागवत कथा के आयोजन में प्रतिदिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक भागवत कथा के साथ हर दिन सुबह पांच बजे प्रवचन, सात बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार कथा स्थल पर सोमवार 27 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। भागवत पूजन मूलपाठ पंडित संजू के आचार्यत्व में हो रहा है। शहर के प्रसिद्ध पुष्करजी केटर्स के हरीश तुलस्यान द्वारा प्रसाद व्यवस्था की जा रही है। प्रसिद्ध कथा वाचक श्री हरिशरण जी महाराज द्वारा सातों दिन अलग—अलग प्रसंगों पर सारगर्भित और संदेश परक प्रवचन में व्यास पीठ से महाराज श्री के भजनो ने धर्मप्रेमियों को धार्मिक माहौल में डूबो दिया। पहले दिन कथा में श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य बताया गया। वहीं 25 अक्टूबर को चौबीस अवतार, भीष्मचरित्र एवं सुखदेव जी का आगमन का वर्णन कथा में होगा। कथा स्थल को भी मां भगवती डायमंड आर्ट की टीम आशीष श्रीमोहन तुलस्यान के नेतृत्व में भव्य रूप दिया गया है।

विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान एवं विहान तुलस्यान, मुकुंदगढ निवासी सूरत प्रवासी विनोद बेरीवाला, श्रवण बेरीवाला, विनय बेरीवाला, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, सुनिल तुलस्यान, रोहिताश्व बंसल, संतोष कुमार भगेरिया सीकर, प्रदीप पाटोदिया, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, नीटू केडिया, संजय नांगलिया, श्रीकांत पंसारी, योगेश खंडेलिया, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में प्रमुख रूप से लॉयंस क्लब झुंझुनूं, अग्रवाल समाज झुंझुनूं, श्री गोपाल गौशाला, लघु उद्योग भारती झुंझुनूं, झुंझुनूं प्रगति संस्थान, शेखावाटी फाउंडेशन, महावीर इंटरनेशनल, महावीर इंटरनेशनल सनराइज, श्री श्याम मंदिर, रामलीला परिषद गांधी चौक, सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन झुंझुनूं, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, प्रभात फेरी परिवार, टॉयल एंड ग्रेनाइट एसोसिएशन, रामलीला भारतीय कला मंदिर चूणा चौक, नर सेवा नारायण सेवा संस्थान, जीबी मोदी स्कूल, आदर्श बाल निकेतन स्कूल, झुंझुनूं एकेडमी, सीए एसोसिएशन, एमआर एसोसिएशन, श्री गल्ला व्यापार संघ छावनी बाजार, नेहरू बाजार व्यापार संघ, वस्त्र व्यापार संघ, टीबड़ेवाल मार्केट, हार्डवेयर एसोसिएशन, क्रेशर एसोसिएशन, फुटवियर एसोसियेशन, ज्वैलरी एसोसिएशन, बुक डिपो एसोसियेशन, बिल्डिंग मैटेरियल एसोसियेशन, बिल्डर्स, ब्राह्मण समाज, श्री खेमी शक्ति मंदिर, श्री बंधे का बालाजी मंदिर ट्रस्ट, इस्कॉन मंदिर झुंझुनूं, मिठाई विक्रेता संघ, केटरिंग एसोसिएशन, खुदरा व्यापार संघ, लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, चूणा चौक विकास समिति, धर्मदास चैरिटी ट्रस्ट, श्री दादी मंगल महिला मंडल, मीडिया से जुडे संगठनो के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य जन बडी संख्या में उपस्थित थे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here