
उदयपुरवाटी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महेंद्र गुर्जर को बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर तक तक हो रहे यूथ एशियन गेम्स 2025 में भारत की कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति भारतीय कुश्ती संघ के द्वारा की गई है। महेंद्र गुर्जर पूर्व में जुलाई 2025 में किर्गिस्तान में हुई अंडर 20 कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। भगेगा निवासी महेंद्र वर्तमान में आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर भोपाल तैनात हैं तथा खुद भी अंतरराष्ट्रीय पहलवान रह चुके हैं एवं रेलवे में कुश्ती कोच है। महेंद्र सन 2019 में चीन में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल जीत चुके हैं। उनकी नियुक्ति पर उनको राजस्थान कुश्ती संघ के द्वारा बधाई दी गई।














